BA FIRST SEMESTER GOGRAPHY

BA FIRST SEMESTER GOGRAPHY
Overview
Curriculum

BA प्रथम सेमेस्टर – भूगोल (Geography) : पाठ्यक्रम विवरण

बी.ए. प्रथम सेमेस्टर का भूगोल पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को भूगोल के मूल सिद्धांतों, अवधारणाओं एवं प्रकृति–मानव संबंधों से परिचित कराने के उद्देश्य से बनाया गया है। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्रों में भौतिक पर्यावरण, मानव गतिविधियों एवं उनके पारस्परिक संबंधों की वैज्ञानिक समझ विकसित की जाती है।

इस पाठ्यक्रम में भूगोल के अर्थ, प्रकृति, क्षेत्र एवं महत्व का अध्ययन किया जाता है। साथ ही पृथ्वी की उत्पत्ति, आकार, गति, अक्षांश–देशांतर, समय निर्धारण, तथा पृथ्वी को प्रभावित करने वाली आंतरिक एवं बाह्य शक्तियों का विवेचन किया जाता है। विद्यार्थियों को भू-आकृतिक प्रक्रियाओं, जैसे— पर्वत, पठार, मैदान, नदी, हिमनद एवं मरुस्थलीय स्थलरूपों की उत्पत्ति एवं विकास का ज्ञान कराया जाता है।

इसके अतिरिक्त पाठ्यक्रम में जलवायु, मौसम, तापमान, वायुदाब, पवन, वर्षा तथा मानव जीवन पर इनके प्रभाव का अध्ययन शामिल है। यह विषय छात्रों में विश्लेषणात्मक क्षमता, पर्यावरणीय चेतना एवं भौगोलिक दृष्टिकोण को विकसित करता है।

यह पाठ्यक्रम आगे के सेमेस्टरों में पढ़े जाने वाले भौतिक, मानव एवं आर्थिक भूगोल की मजबूत आधारशिला तैयार करता है।

120.00 45.00
Buy Now
This course includes
  • BA प्रथम सेमेस्टर – भूगोल : Course Highlights

    • भूगोल के अर्थ, प्रकृति, क्षेत्र एवं महत्व की स्पष्ट समझ

    • पृथ्वी की उत्पत्ति, आकार एवं गतियाँ

    • अक्षांश–देशांतर एवं समय निर्धारण का अध्ययन

    • पृथ्वी की आंतरिक एवं बाह्य शक्तियाँ

    • भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ एवं स्थलरूप (पर्वत, पठार, मैदान)

    • नदी, हिमनद, पवन एवं मरुस्थलीय स्थलरूपों का विकास

    • जलवायु एवं मौसम के मूल तत्व (तापमान, वायुदाब, पवन, वर्षा)

    • मानव जीवन पर भौतिक पर्यावरण का प्रभाव

    • भौगोलिक विश्लेषणात्मक एवं पर्यावरणीय दृष्टिकोण का विकास

    • आगे के सेमेस्टरों के लिए मजबूत आधार

  • ×

    Free Lesson Videos:

    Deleting Course Review

    Are you sure? You can't restore this back

    Course Access

    This course is password protected. To access it please enter your password below:

    Scroll to top